jaradusht meaning in hindi
जरदुश्त के हिंदी अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- फारस देश के प्राचीन पारसी धर्म के प्रतिष्ठाता एक आचार्य , विशेष—ये ईसा से ६ सौ वर्ष पूर्व ईरान के शाह गुश्ताश्प के समय में हुए थे , इन्होंने सूर्य और अग्नि की पूजा की प्रथा चलाई थी और पारसियों का प्रसिद्ध धर्मग्रंथ 'जंद अवस्था' (जंद अवेस्ता) बनाया था , ये 'मीनु चेह्न' के वंशज और यूनान के प्रसिद्ध हकीम 'फीसा गोरस' के शिष्य थे , शाहनामे में लिखा है कि जरदुश्त तूरानियों के हाथ से मारे गए थे , इनको जरतुश्त और जरथुस्त्र भी कहते हैं
जरदुश्त के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा