जरीब

जरीब के अर्थ :

जरीब के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अमीनी जञ्जीर जे 55 वा 60 गजक होइत अछि

Noun

  • a standard measuring chain used in surveying: See T.VII.

जरीब के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • माप जिससे भूमि नापी जाती है

    विशेष
    . हिंदुस्तानी जरीब ५५ गज की और अग्रेजी जरीब ६० गज की होती है । एक जरीब में २० गट्ठे होते हैं ।

  • लाठी , छड़ी

जरीब के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जरीब से संबंधित मुहावरे

जरीब के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाप का एक प्रसिद्ध पैमाना

जरीब के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • जमीन नापने की जंजीर जो 55 या 60 गज की होती है

जरीब के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • ज़मीन मापने की सौ कड़िया, 1 जरीब=66 फिट

जरीब के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सौ कड़ियों की छियासठ फीट लम्बी भूमि नापने की साँकल

जरीब के मालवी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भूमि नापने की जंजीर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा