जरकस

जरकस के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी
  • अथवा - जर

जरकस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जरदोजी का काम , जरी का काम

जरकस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसपर सोने आदि के तार लगे हों

    उदाहरण
    . छोटिए धनुहियाँ पनहियाँ पगन छोटी, छोटिए कछोटी कटि छोटिए तरकसी । लसत झँगूली झीनी दामिनि की छबि छीनी सुंदर बदन सिर पगिया जरकसी । . अब झकि झाँकि झमकि झुकी उझकि झरोखे ऐन । कसे कंचुकी जरकसी लसी बंसी ही नैन ।

जरकस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • वस्तु जिसपर सोने के तार लगे या मढ़े हों

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा