jastaa meaning in english
जस्ता के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- copper, flung
जस्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कालापन लिए सफेद या खाकी रंग की एक धातु
विशेष
. इस धातु में गंधक का अंश बहुत होता है । इसका ब्यवहार अनेक प्रकार के कार्यों में, विशेषतः लोहे की चादरों पर, उन्हें मोरचे से बचाने के लिये कलई करने, बैटरी में बिजली उत्पन्न करने तथा बरतन बनाने आदि में होता है । भारत में इसकी सुराहियाँ बनती हैं जिनमें रखने से पानी बहुत जल्दी और खूब ठंढा हो जाता है । इसे ताँबे में मिलाने से पीतल बनता है । जर्मन सिलवर बनाने में भी इसका उपयोग होता है । विशेष रासायनिक प्रक्रिया से इसका क्षार भी बनाया जाता है, जिसे 'सफेदा' कहते हैं और जिसका व्यवहार औषधों तथा रंगों में होता है । पहले यह धातु भारत और चीन में ही मिलती थी पर बाद में बेलजियम तथा प्रूशिया में भी इसकी बहुत सी खानें मिलीं । यूरोपवालों को इसका पता बहुत हाल में लगा है ।उदाहरण
. जिंक की परमाणु संख्या तीस है ।
जस्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजस्ता के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मटमैले रंग की एक धातु, जिसे ताँबे के साथ मिलाने से पीतल बनता है. लोहे पर जस्ता चढ़ाने से लोहा जंग खाने से बचा रहता है
जस्ता के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जस्ता, एक प्रकार की धातु
Noun, Masculine
- zine,a kind of metal.
जस्ता के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक धातु जो ताँबे के साथ मिलाकर पीतल तथा काँसा बनाने के काम आती है
जस्ता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक धातु
Noun
- zinc.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा