jaTaamaasii meaning in hindi
जटामासी के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक सुगांधित पदार्थ जो एक बनस्पति की जड़ है, बालछड़, बालूचर
विशेष
. यह वनस्पति हिमालय में 17000 फुट तक की ऊँचाई पर होती है। इसकी डालियाँ एक हाथ से डेढ़ दो हाथ तक लंबी और सोंके की तरह होती हैं जिनमें आमने-सामने डेढ़-दो अंगुल लंबी और आधे से एक अंगुल तक चौड़ी पत्तियाँ होती हैं। इसके लिए पथरीली भूमि, जहाँ पानी पड़ा करता हो या सर्दी बनी रहती हो, अधिक उत्तम है। इसमें छोटी उँगली के बराबर मोटी काली-भूरी पत्तियाँ होती हैं जिन पर तामड़े रंग के बाल या रेशे होते हैं। इसकी गंध तेज और मीठी तथा स्वाद कड़ुवा होता है। वैद्यक में जटामासी बलकारक, उत्तेजक, विषघ्न तथा उन्माद और कास, श्वास आदि को दूर करने वाली मानी गई है। लोगों का कथन है कि इसे लगाने से बाल बढ़ते और काले होते हैं। खींचने से इसमें से एक प्रकार का तेल भी निकलता है जो औषध और सुगंध के काम आता है। 28 सेर जटामासी में से डेढ़ छटाँक के लगभग तेल निकलता है। इसे वालछड़, बालूचर आदि भी कहते हैं। - किसी को ठगकर या धोखा देकर उससे कुछ धन वसूल करने की क्रिया या भाव
जटामासी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटामासी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- valeriana Jatamasi or nardostachys Jatamansi, spikenard, adiantum
- the act of recovering some money from someone by cheating or deceiving them
जटामासी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक जड़ी, औषधि, जटाला, जटावती
जटामासी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का पौधा जिससे औषधि बनाई जाती है, एक सुगन्धित वनस्पति।
जटामासी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा