jaTaayu meaning in braj
जटायु के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध गिद्ध , जटाय
जटायु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
रामायण में वर्णित एक गिद्ध जिसने सीताजी को बचाने के लिए रावण से युद्ध किया था
विशेष
. यह सूर्य के सारथी अरुण का पुत्र था जो उसकी श्येनी नाम्नी स्त्री से उत्पन्न हुआ था । यह दशरथ का मित्र था और रावण से, जब वह सीता को हरण कर लिए जाता था, लड़ा था । इस लड़ाई में यह घायल हो गया था । रामचंद्र के आने पर इसने रावण के सीता को हर ले जाने का समाचार उनसे कहा था । उसी समय इसके प्राण भी निकल गए थे । रामचंद्र ने स्वयं इसकी अंत्योष्टि क्रिया की थी । संपाति इसका भाई था ।उदाहरण
. माँ जानकी का करुण क्रंदन सुनकर जटायु रावण पर टूट पड़ा । - गुग्गुल
जटायु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजटायु के कन्नौजी अर्थ
जटायू
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'रामायण' में वर्णित एक गिद्ध जिसने सीता का हरण कर ले जाते हुए रावण से युद्ध किया था
जटायु के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रामायण में सीता हरण प्रसंग में रावण से संघर्ष करने वाला गिद्ध
Noun, Masculine
- a vulture mentioned in the Ramayan in the reference to the abduction of Sita.
जटायु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा