जतन

जतन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जतन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • प्रयत्न; उपाय, जुगाड़; जोगाने या हिफाजत से रखने का भाव

जतन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'यत्न'

    उदाहरण
    . बार बार मुनि जतन कराहीं । अंत राम कहि आवत नाहीं ।

जतन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

जतन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यत्न प्रयत्न, कोशिश, जिस प्रकार

जतन के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • यत्न, तरकीब

जतन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यत्न
  • उपाय, उद्योग.2. उपचार, रोग शान्ति का उपाय

जतन के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जितना, जतन छी, छी,-जितना बड़ा था

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यत्न, प्रयत्न, रक्षा, सुरक्षा, देखभाल, 'तु आपणि जियाने कि जतन करिये'- (चिन्तामणि पालीवाल)

क्रिया-विशेषण

  • आकार के सन्दर्भ में, जितना के अर्थ में

जतन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयत्न, कोशिश; उपाय; साधन, व्यवस्था; रक्षा, हिफाजत; प्रबंध

Noun, Masculine

  • effort; remedy; resource, management; safety, arrangement.

जतन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयत्न, कोशिश, उपाय, यत्न, सावधानी

जतन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • यत्न ; उपचार

जतन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयास;

    उदाहरण
    . लाख जतन करब, होनी होके रही।

Noun, Masculine

  • attempt.

जतन के मैथिली अर्थ

विशेषण, लुप्त

  • जतेका

संज्ञा

  • यत्न, प्रयास, मनोयोग

Adjective, Obsolete

  • as much/many.

Noun

  • care, attention. See also under जत।

जतन के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यत्न, प्रयत्न।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा