जौहर

जौहर के अर्थ :

जौहर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • valour
  • skill or skilful manipulation

जौहर के हिंदी अर्थ

जोहर, जूहर

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, बहुमूल्य पत्थर

    उदाहरण
    . जैसे- हीरा, नीलम, पुखराज आदि।

  • सार-तत्व, सारांश
  • तलवार या और किसी लोहे के धारदार हथियार पर वे सूक्ष्म चिह्न या धारियाँ जिनसे लोहे की उत्तमता प्रकट होती है, वे बारीक़ धारियाँ जो अच्छी तलवार पर होती हैं
  • गुण, विशेषता, उत्तमता, ख़ूबी, तारीफ़ की बात

    उदाहरण
    . मैदान में वे अपना जौहर दिखाएँगे। . घुलने पर इस कपड़े का जौहर देखिएगा।

  • दर्पण की चमक
  • किसी बात, वस्तु या व्यक्ति में निहित वे तात्त्विक और मौलिक बातें जो उसके गुणों, दोषों, विशेषताओं, त्रुटियों आदि की परिचायक और सूचक होती हैं

    उदाहरण
    . बहादुरों का जौहर लड़ाई के मैदान में ही दिखाई देता है ।

  • धारदार हथियारों के फल की वह रंगत या चमक जिससे उनकी उत्तमता प्रकट होती है
  • बहुमूल्य चमकीले खनिज पदार्थ जो आभूषणों आदि में जड़े जाते हैं
  • वह जो अपनी जाति, वर्ग आदि में औरों से बहुत अच्छा या बढ़-चढ़कर हो
  • रत्न; बहुमूल्य पत्थर, जैसे- हीरा, नीलम, पुखराज आदि
  • सार-तत्व; सारांश
  • गुणवत्ता; विशेषता; ख़ूबी
  • किसी वस्तु या व्यक्ति में निहित गुण-दोषों से संबंधित मौलिक गुण; श्रेष्ठता
  • किसी बात, वस्तु या व्यक्ति में निहित वे तात्त्विक और मौलिक बातें जो उसके गुणों, दोषों, विशेष ताओं, त्रुटियों आदि की परिचायक या सूचक होती हैं, जैसे-आदमी का जौहर विकट परिस्थितियों में, बहादुरों का जौहर लड़ाई के मैदान में अथवा सोने का जौहर उसे तपाने पर खलते हैं, क्रि० प्र०-खुलना
  • धारदार शस्त्र जैसे तलवार की धारियाँ जिससे लोहे की उत्तमता का पता चलता है
  • कोई बहमल्य पत्थर, जैसे-नीलम, पन्ना, हीरा आदि
  • दर्पण की चमक

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूतों में युद्ध के समय की एक प्रथा जिसके अनुसार नगर या गढ़ में शत्रु के प्रवेश का निश्चय होने पर उनकी स्त्रियाँ और बच्चे दहकती हुई चिता में जल जाते थे

    विशेष
    . राजपूत लोग जब देखते थे कि वे गढ़ की रक्षा न कर सकेंगे और शत्रुओं का अवश्य अधिकार होगा तब वे अपनी स्त्रियों और बच्चों से विदा लेकर और उन्हें दहकती चिता में भस्म होने का आदेश देकर आप युद्ध के लिये सुसज्जित होकर निकल पड़ते थे। स्त्रियाँ भी शृंगार करके बड़े भारी दहकते कुंड में कूदकर प्राण विसर्जन करती थीं। प्रसिद्ध है कि जब अलाउद्दीन ने चित्तौरगढ़ को घेरा था तब महारानी पद्मिनी सोलह हजार स्त्रियोँ को लेकर भस्म हुई थी। इसी प्रकार जब जैसलमेर का दुगँ घिरा था तब नगर की समस्त स्त्रियाँ और बच्चे अर्थात् २४००० प्राणियो के लगभग क्षण भर में जल मरे थे।

    उदाहरण
    . अजहूँ जौहर साज के कीन्ह चहौ उजियार। होरी खेलउ रन कठिन कोउ न समेटै छार।

  • आत्महत्या, प्राणत्याग
  • वह चिता जो दुर्ग में स्त्रियों के जलने के लिये बनाई जाती थी

    उदाहरण
    . जौहर कर साजा रनिवासु। जेहि सत हिये कहाँ तेहि आँसू। . जोहर करि देह त्यागी।

  • राजपूतों की एक प्रथा जिसमें अपने नगर या गढ़ का पतन निश्चित होने पर स्त्रियाँ और बच्चे दहकती चिता में जल मरते थे
  • राजपूतों की एक प्रथा जिसके अनुसार दुर्ग में शत्रु का प्रवेश निश्चित जान स्त्रियाँ चिता पर बैठकर जल जाती थी और पुरुष दुर्ग के बाहर लड़ने के लिये निकल पडते थे, वि॰ दे॰ 'जौहर'
  • a mediaeval Rajput custom wherein the women performed self-immolation to save their honour

जौहर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जौहर से संबंधित मुहावरे

जौहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पति की मृत्यू शैय्या पर साथ जिन्दा जलाने वाली स्त्री

जौहर के अवधी अर्थ

जवहर, जौवहर

संज्ञा

  • गुण, भेद

  • देखिए : जवहर

जौहर के कन्नौजी अर्थ

जउहर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • युद्ध में शत्रु की विजय निश्चिन्त हो जाने पर राजपूत स्त्रियों का एक साथ जल मरना

जौहर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रत्न, हुनर, गुण!

जौहर के ब्रज अर्थ

जौहरु

पुल्लिंग

  • रत्न ; सारांश , तत्व ; विशेषता

पुल्लिंग

  • प्राचीनकाल की राजपूती प्रथा जिसके अनुसार युद्ध में हारने की आशंका होने पर स्त्रियाँ अग्नि में कूद कर प्राण त्याग देती थीं

जौहर के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • रत्न, बहुमूल्य पत्थर, जवाहरात; विशेषता, खूबी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 13वीं से 15वीं सदी के बीच राजपूत स्त्रियों का सामूहिक रूप से आग में जलकर मरने की प्रथा; इस सामूहिक आत्मदाह के लिए बनाई गई चिता

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा