jauhrii meaning in english
जौहरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a jeweller
- a connoisseur
जौहरी के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हीरा, लाल आदि बहुमूल्य पत्थर बेचनेवाला, रत्नविक्रेता
- रत्न परखनेवाला, जवाहिरात की पहचान रखनेवाला, पारखी, परखैया, जँचवैया
- किसी वस्तु के गुण दोष की पहचान रखनेवाला
- मणिकर
- गुण का आदर करनेवाला, गुणग्राहक, कदरदान
- कुछ जातियों में प्रचलित कुलनाम या सरनेम
जौहरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएजौहरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजौहरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुणग्राहक, रत्न बेचनेवाला
- रत्नों की परख करने वाला
जौहरी के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जवाहरात का रोज़गार करने वाला, रत्न-व्यवसायी
जौहरी के ब्रज अर्थ
जौहरवी
विशेषण
- रत्नों को परखने वाला
- जवाहरात बेचने वाला
जौहरी के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- जवाहरातों का पारखी, निर्माता अथवा विक्रेता
- आभूषण बनाने और बेचने वाला, स्वर्णकार, सोनार
- किसी वस्तु के गुण-दोष का परख करने वाला, पारखी
जौहरी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- रत्नव्यापारी
Noun
- jeweller.
अन्य भारतीय भाषाओं में जौहरी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जौह्री - ਜੌਹਰੀ
गुजराती अर्थ :
झवेरी - ઝવેરી
उर्दू अर्थ :
जौहरी - جوہری
कोंकणी अर्थ :
जवेरी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा