javaadi meaning in hindi
जवादि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक सुगांधित द्रव्य जो गंधमार्जार से निकाला जाता है
विशेष
. राजनिघंटु में इसके गुणों का वर्णन प्राप्त होता है । यह पीले रंग की एक चिकनी लसदार चीज है जो कस्तूरी की तरह महकती है । इसे गौरासार, मृगघर्मज आदि भी कहते हैं । वि॰ दे॰ 'गंधबिलाव' ।उदाहरण
. पहिले तजि आरस आरसी देखि घरीक धसे घनसारहि लै । पुनि पोंछि गुलाब तिलौंछि फुलेल अगोछे में ओछे अँगोछन कै । कहि केशव भेद जवादि सो माँजि इते पर आँजे में अंजन है । बहूरे हरि देखौं तौ देखों कइ सखि लाज ते लोचन लागे दहैं । - कस्तूरी की तरह का एक प्रकार का सगंधित द्रव्य जो गंध-मार्जार की नाभि में से निकलता है
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'जवदि'
जवादि के ब्रज अर्थ
जवाद
पुल्लिंग
- एक सुगंधित द्रव्य
जवादि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा