जुआनि

जुआनि के अर्थ :

जुआनि के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जुआनी
  • यौवन, तारुण्य

Noun, Feminine

  • youth.

जुआनि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • youth, young age, youthfulness

जुआनि के हिंदी अर्थ

जवानी, जुआनी, जुवानी, ज्वानी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवाइन, अजवायन

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यौवन , तरुणाई , युवावस्था
  • मस्ती , मद
  • बाल्यावस्था और वृद्धावस्था के बीच की अवस्था या जवान होने की अवस्था

    उदाहरण
    . मनोहर की जवानी ढलने लगी है ।

  • वह समय जब कोई जवान हो

    उदाहरण
    . उसने अपनी सारी जवानी नशाखोरी में बीता दी ।

  • युवावस्था; तरुणाई; यौवन
  • {ला-अ.} सुंदरता; लावण्य; मस्ती
  • युवावस्था का जोश; उत्साह
  • जवान होने की अवस्था या भाव, युवावस्था, तरुणिमा, तारुण्य, नौजवानी
  • जवानी

जुआनि से संबंधित मुहावरे

जुआनि के अवधी अर्थ

जवानी, जवानि, जुआनी

  • युवक, सिपाही

स्त्रीलिंग

  • युवक, सिपाही

जुआनि के कन्नौजी अर्थ

जवानी, जुआनी, ज्वानी

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युवावस्था, यौवन
  • जवानी का जोश, यौवन

जुआनि के कुमाउँनी अर्थ

जवानि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवानी, यौवन

जुआनि के गढ़वाली अर्थ

ज्वानि, ज्वानी, ज्वान्नि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवानी, जवान होने की दशा, भाव, काल, युवावस्था, यौवन ,

Noun, Feminine

  • youth, early adulthood.

जुआनि के बुंदेली अर्थ

जुआनी, जुवानी, ज्वानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवानी, युवावस्था

क्रिया-विशेषण

  • जवानी, मौखिक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जवानी, यौवन, तरूणाई

जुआनि के ब्रज अर्थ

ज्वानी

स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'जवानी'

    उदाहरण
    . गोलकुंडा बीजापुर जीत्यौ लरिकाई ही में ज्वानी आएँ ।

जुआनि के मगही अर्थ

जुआनी, जवानी

अरबी ; संज्ञा

  • जवान होने की उम्र या भाव, यौवन, तरुणाई, जवानी

जुआनि के मालवी अर्थ

जवानी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • यौवन, तरुणाई, जवानी को जोस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा