javaaraa meaning in malvi
जवारा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ के ऊगे हुए दाने, जौया गेहूँ के नये निकले हुए अंकुर |
जवारा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जौ के हरे हरे अँकुर जो दशहरे के दिन स्त्रियाँ अपने भाई के कानों पर खौंसती हैं या श्रावणी और विजया दशमी में ब्राह्माण अपने यजमानों के हाथों में देते हैं, जई
जवारा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएजवारा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जौ के हरे अंकुर
जवारा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
जौ के हरे अंकुर
उदाहरण
. स्पाम सुंदर सिर घरे जवारे कुंकुम तिलकु बनायो । . स्पाम सुंदर सिर घरे जवारे कुंकुम तिलकु बनायो ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा