जवास

जवास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जवास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a prickly plant or grass, Hedysarum alhagi, or Alhagi maurorum

जवास के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कंटीला क्षुप जिसकी पत्तियाँ करौंदे की पत्तियों के समान होती हैं

    विशेष
    . यह क्षुप नदियों के किनारे बलुई भूमि में आपसे आप उगता है । बरसात के दिनों में इसकी पत्तियाँ गिर जाती हैं । वर्षा के बीत जाने पर यह फलता फूलता है । वैद्यक में इसको कड़ुआ, कसैला, हलका और कफ, रक्त, पित्त, खाँसी, तृष्णा तथा ज्वर का नाशक और रक्तशोधक माना गया है । कहीं कहीं गरमी के दिनों में खस की तरह इसकी टट्टियाँ भी लगाते हैं ।

    उदाहरण
    . अर्क जवास पात बिनु भएऊ । जस सुराज खल उद्यम गएऊ । . जवास औषध के रूप में प्रयुक्त होता है ।

जवास के ब्रज अर्थ

जवासा, जवासो

पुल्लिंग

  • नदी के कछार में उत्पन्न होने वाला कटीला पौधा

    उदाहरण
    . जैसे बरसै मेह, जरै जवासी जौं जमै ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा