jayant meaning in hindi

जयंत

जयंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जयंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बहुरूपिया, अनेक रूप धारण करने वाला
  • जय प्राप्त करने वाला, विजयी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) एक रुद्र का नाम
  • इंद्र के पुत्र उपेंद्र का नाम

    उदाहरण
    . जयंत ने कौवे का रुप धारण कर सीता को चोंच मारी थी।

  • संगीत में ध्रुवक जाति में एक ताल का नाम
  • स्कंद, कार्तिकेय
  • धर्म के एक पुत्र का नाम
  • अक्रूर के पिता का नाम
  • भीमसेन का उस समय का बनावटी नाम जब वे विराट नरेश के यहाँ अज्ञातवास करते थे
  • दशरथ के एक मंत्री का नाम
  • एक पर्वत का नाम, जयंतिका की पहाड़ी
  • जैनों के अनुचर देवों का एक भेद
  • फलित ज्योतिष में यात्रा का एक योग

    विशेष
    . यह योग उस समय पड़ता है जब चंद्रमा उच्च होकर यात्री की राशि से ग्यारहवें स्थान में पहुंच जाता है। इसका विचार बहुधा युद्धादि के लिए यात्रा करने के समय होता है, क्योंकि इस योग का फल शत्रुपक्ष का नाश है।

जयंत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

जयंत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

जयंत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • विष्णु

    उदाहरण
    . जय जयंत जयकर अनंत सज्जन जनरंजन ।

  • इंद्र का पुत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा