jayapatra meaning in hindi
जयपत्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह पत्र जो पराजित पुरुष अपने पराजय के प्रमाण में विजयी को लिख देता है, विजयपत्र
विशेष
. प्राचीन काल में पराजित राजा विजयी राजा को अपनी पराजय स्वीकार करते हुए पत्र लिखकर देते थे।उदाहरण
. मम जयपत्र सकारि पुनि सुंदर मुहि अपनाय। -
वह राजाज्ञा जो अर्थी-प्रत्यर्थी के बीच विवाद के निबटारे के लिए लिखी जाए, वह काग़ज़ जिस पर राजा की ओर से किसी विवाद का फै़सला लिखा हो
विशेष
. प्राचीन काल में ऐसे पत्र पर वादी और प्रतिवादी के कथन, प्रमाण और धर्मशास्त्र तथा राजसभा के सभ्यों के मत लिखे हुए होते थे और उसपर राजा का हस्ताक्षर और मोहर होती थी । - न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति को दिया हआ वह पत्र जिसमें उसकी मुक़दमे में होने वाली जीत का उल्लेख होता है
- अश्वमेघ के घोड़े के माथे पर बँधा हुआ विजय-पत्र
जयपत्र के मैथिली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- न्यायालय द्वारा दिया गया मुक़दमे की जीत से संबंधित पत्र
Noun, Masculine
- judgement granted to petitioner
जयपत्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा