jaychand meaning in kannauji

जयचन्द

जयचन्द के अर्थ :

जयचन्द के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पृथ्वीराज का एक रिश्तेदार, जो कन्नौज का राजा था. कहा जाता है कि इसी ने पृथ्वीराज पर आक्रमण करने के लिए शहाबुद्दीन गोरी को आमंत्रित किया था, पर अनेक इतिहासकार इससे सहमत नहीं हैं. 2. देश-द्रोह करने वाला व्यक्ति

जयचन्द के हिंदी अर्थ

जयचंद, जैचँद

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कन्नौज का एक प्रसिद्ध राजा

    विशेष
    . यह गहड़वालवंश का अंतिम नरेश था। इसका राज्य- काल सन् 1170से1193 ई॰ तक रहा। अपने राज्यकाल के आखिरी वर्ष में यह शहाबुद्दीन गीरी से पराजित होकर मारा गया।

  • (लाक्षणिक) देशद्रोही व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा