jeh meaning in braj
जेह के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
कमान का चिल्ला या डोरी
उदाहरण
. गुन राजसगुन सूत्र पुनि, गुन कमान की जह ।
जेह के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कमान की डोरी में वह स्थान जो आँख के पास लगाया जाता है और जिसकी सीध में निशान रहता है, चिल्ला
उदाहरण
. तिय कत कमनैती पढ़ी बिन जेह भौह कमान । चित चल बेधे चुकति नहिं, बंक बिलोकनि बान । -
दीवार में नीचे की ओर दो तीन हाथ की ऊँचाई तक पलस्तर या मिट्टी आदि का वह लेप जो कुछ अधिक मोटा और उसके तल से अधिक उभरा हुआ होता है
उदाहरण
. गदा, पदम औ चक्र संख असि, पंचतत्व सूचक समुझन । अरु, इन पाँचन की गति हरि के बस यही जगत की जेह । भस्म गंग लोचन अहि डमरू पंचतत्व अरु भौरू, हर के बस पाँचड़ यह पँवरू जिनसे पिंड डरेह ।
जेह के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जिस, जो; 'जे' (दे०) का प्र० रूप
जेह के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा