जेँवनार

जेँवनार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

जेँवनार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बारात या अन्य उत्सव पूर्ण कार्य के समय होने वाला सामूहिक भोजन

जेँवनार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'जेवनार'

    उदाहरण
    . चहुँ प्रकार जेंवनार भई बहु भाँतिन्ह ।

जेँवनार के अंगिका अर्थ

जेंवनार

क्रिया

  • जेवनार, भोजन कराना

जेँवनार के ब्रज अर्थ

जेंवनार, जेवनार, जैवनार

स्त्रीलिंग

  • भोज , दावत

    उदाहरण
    . षट् व्यंजन जिवनार के, परसे कंचन थार में । . षट् व्यंजन जिवनार के, परसे कंचन थार में ।

जेँवनार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भोज, दावत;

    उदाहरण
    . आज जेंवनार खाये के बा।

Noun, Feminine

  • feast, banquet, party.

जेँवनार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भोज, सामूहिक भोज, ब्राह्मण भोज, विवाह के अवसर पर बरातियों को दिया गया भोज; बरातियों के खाते समय गाया जाने वाला लोकगीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा