झाड़

झाड़ के अर्थ :

झाड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bush, shrub
  • reprimand, scolding
  • small tree
  • chandelier

झाड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह छोटा पेड़ या कुछ बड़ा पौधा जिसमें पेड़ी न हो और जिसकी डालियाँ जड़ या जमीन के बहुत पास से निकलकर चारों ओर खूब छितराई हुई हों , पौधे से इसमें अंतर यह है कि यह कटीला होता है
  • झाड़ के आकार का एक प्रकार का रोशनी करने का सामान जो छत में लटकाया या जमीन पर बैठकी की तरह रखा जाता है
  • एक प्रकार की आतिशबाजी जो छूटने पर झाड़ या बड़े पौधे के आकार की जान पड़ती है
  • छीपिटों का एक प्रकार का छापा, जो प्रायः दस अंगुल चौड़ा और बीस अंगुल लंबा होता है और जिसमें छोटे पेड़ या झाड़ की आकृति बनी रहती है
  • समुद्र में उत्पन्न होनेवाली एक प्रकार की घास जिसे जरस या जार भी कहते हैं , —(लश॰)
  • गुच्छा , लच्छा

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाड़ने की क्रिया , झटककर या झाड़ू आदि देकर साफ करने की क्रिया

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग यौगिक शब्दों ही में विशेषतः होता है । जैसे, झाड़पोंछ, झाड़बुहार, झाड़झूड़ ।

  • बहुत ड़ाँट या फटकारकर कही हुई बात , फटकार , ड़ाँटड़पट , क्रि॰ प्र॰—देना , —बताना , —सुनना , —सुनाना
  • मंत्र से झाड़ने की क्रिया

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँटेदार झाड़ियों का समूह
  • झटका (कुश्ती)
  • व्यर्थ की निकम्मी चीजों का समूह

झाड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झाड़ के कन्नौजी अर्थ

झाड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झाड़ने की क्रिया. 2. फटकार. 3. मंत्रोपचार

झाड़ के कुमाउँनी अर्थ

झाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूड़ा-करकट, खरपतवार, झाड़ लगाने से एकत्र कूड़ा-करकट; घास-फूस, खेत में फसल के साथ उगी वनस्पति; झोपड़ी छाने की विशेष घास, शिरी; बच्चों का सूखा रोग, सम्भवत: शरीर सूखकर तिनके के समान कर देने वाला रोग, फटकार, दुत्कार

झाड़ के गढ़वाली अर्थ

झाड़'

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी झाड़ी या झाड़ीनुमा कोई पौधा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाँट, डपट, फटकार |

Noun, Masculine

  • a bush, a shrub.

Noun, Masculine

  • rebuke, reprimand.

झाड़ के ब्रज अर्थ

झाड़

पुल्लिंग

  • छोटा पेड़ या पौधा, जिसकी जड़ से डालियों जैसे कई तने निकलकर झाड़ियों की शक्ल में फैले रहते हैं ; झाड़ की शक्ल का मोमबत्ती आदि जलाने का फानूस जो छत या शामियाने से लटकाया जाता है

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • झाड़ लगाना , बुहारना

    उदाहरण
    . गलियाँ झारत भले ।

  • डाँटना; झाड़-फूंक करना

    उदाहरण
    . अली मान अहि के डसे झार्यौ ।

  • हिलाना ; चलाना

झाड़ के मगही अर्थ

झाड़, झाड़ बोहार

हिंदी ; संज्ञा

  • छोटे पौधों का गुल्म या पौधा जिसके अनेक तने जमीन से सटे हों; झाड़दार पौधा; रोशनी अथवा शोभा के लिए टांगने का शीशा आदि का एक सामान, झाड़-फानूस; मंत्र आदि से झाड़ने की क्रिया (यौ.) झाड़-फूंक; फल-फूल, धूल-गर्द आदि गिराने या झाड़ने का काम; गर्भाशय की झिल्ली

  • झाड़ू देने का काम; सफाई, झाड़ू-पोंछा

झाड़ के मैथिली अर्थ

झाड़

संज्ञा

  • छोट आकारक गाछ, क्षुप
  • छतमे शोभार्थ लटकएबाक काचक गाछ-सन कला-कृति
  • दे. झाड़क (1-7).
  • पेटसँ मल खसब

Noun

  • bush, shrub, brush wood.
  • candelabrum, chandelier.
  • purge, clear motion.

झाड़ के मालवी अर्थ

झाड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वृक्ष, पेड़, झाड़, डाँट-डपट।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा