झालरि

झालरि के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झालरि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बंदनवार, लटकते हुए मोती आदि की पंक्ति

    उदाहरण
    . कनक कलस धरि मंगल गावो, मोतियन झालरि लाव हो ।

झालरि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झालर

झालरि के ब्रज अर्थ

  • शोभा के लिये लगाई जाने वाली सुंदर चौड़ी गोट ; आरती के समय बजाया जाने वाला घडियाल
  • पेड़-पौधों का नयी शाखाओं, पत्तियों, पुष्पों आदि से संपन्न होना

झालरि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वस्त्रमे घोकचाए जोड़ल किनार

Noun

  • frill, fringe, tatting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा