झाँझन

झाँझन के अर्थ :

झाँझन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कड़े की तरह का पैर में पहनने का एक प्रकार का गहना , पैंजनी , पायल

    विशेष
    . यह गहना चाँदी का बनता है ओर इसमें नकाशी और जाली बनी होती है । यह भीतर से पोला होता है और इसके अंदर छरें पड़े होते हैं जिनके कारण पैरों के उठाने और रखने में 'झन झन' शब्द होता है । कभी कभी लोग घोड़ों और बैलों आदि को भी शोभा के लिये और झन् झन् शब्द होने के लिये पीतल या जाँबे की झाँजन पहनाते हैं ।

झाँझन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झाँझन के कुमाउँनी अर्थ

  • महिलाओं का पर का एक आभूषण, पैर में पहनने वाला चाँदी का कड़ा जो अन्दर से पोला होता है और उसमें रखे हुए छोटे-छोटे कड़रों से चलते समय झन-झन की आवाज करता है; झांझरदार कड़ा (बृ०हि० को०)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा