पवित्र

पवित्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पवित्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • holy, sacred
  • pure

पवित्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेंह, बारिश, वर्षा
  • कुशा
  • ताँबा
  • जल
  • दूध
  • घर्षण, रगड़
  • अर्घा, अर्घपात्र
  • यज्ञोपवीत, जनेऊ
  • घी
  • शहद
  • कुशा की बनी हुई पवित्री जिसे श्राद्घादि में अँगुलियों में पहनते हैं
  • विष्णु
  • महादेव
  • तिल का पौधा
  • पुत्रजीवा का वृक्ष
  • कार्तिकेय का एक नाम

विशेषण

  • जो गंदा मैला या ख़राब न हो, शुद्ध, निर्मल, साफ़

    उदाहरण
    . काशी एक पवित्र स्थान है।

पवित्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पवित्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

पवित्र के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • शुद्ध, निर्मल, स्वच्छ, पुनीत

पवित्र के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शुद्ध, निर्मल

Adjective

  • pure, clean; solemn, holy, sacred.

अन्य भारतीय भाषाओं में पवित्र के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पवित्तर - ਪਵਿੱਤਰ

गुजराती अर्थ :

पवित्र - પવિત્ર

शुद्ध - શુદ્ધ

पावन - પાવન

पवित्र (व्यक्ति) - પવિત્ર (વ્યક્તિ)

साफ - સાફ

स्वच्छ - સ્વચ્છ

उर्दू अर्थ :

पाक - پاک

मुक़द्दस - مقدس

कोंकणी अर्थ :

अनवाळें

पूज्य

पवित्र

निर्मळ

स्वच्छ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा