झाँट

झाँट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झाँट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झटक, छोट बिहारि
  • बार, गुह्य स्थानक रोम
  • आघात

Noun

  • storm, gale.
  • pubic hair.
  • stroke.

झाँट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pubes, the hairy growth around the genitals

झाँट के हिंदी अर्थ

झांट

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्त्री या पुरुष के जननेंद्रियों पर के बाल, शष्प, पशम, पुरुष या स्त्री का मूत्रेंद्रिय पर के बाल, उपस्थ पर के बाल

    उदाहरण
    . झाँट की साफ़-सफ़ाई आवश्यक है। . आबरू की आँख में एक गाँठ है। आबरू सब शायरों की झाँट है।

  • (लाक्षणिक) बहुत तुच्छ वस्तु, बहुत छोटी या निकम्मी चीज

    विशेष
    . इस मुहावरे का व्यवहार अभिमान करनेवाला के प्रति बहुत अधिक उपेक्षा दिखलाने के लिये किया जाता है।

    उदाहरण
    . बहुत घमंड करने वाले को मैं झाँट के बराबर भी नहीं समझता हूँ।

झाँट से संबंधित मुहावरे

झाँट के कन्नौजी अर्थ

झाँटि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपस्थ के बाल, पशम. 2. तुच्छ चीज, नगण्य

झाँट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जननेन्द्रियों के आस-पास के बाल, उपस्थ के बाल, पशम

झाँट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जननेन्द्रिय के आस-पास उगे बाल

Noun, Masculine

  • pubes, the hairy growth around the genitals.

झाँट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लिंग के पास होने वाले बाल;

    उदाहरण
    . झांट उखाड़ द।

Noun, Feminine

  • pubic hair.

झाँट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • झाड़ी, कँटीली झाड़ी; जाँघों के पास के बाल; हिलाने-डुलाने की क्रिया; झाड़ू

झाँट के मालवी अर्थ

  • तुच्छ, मूत्रेंद्रिय के आसपास के बाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा