झाँवा

झाँवा के अर्थ :

झाँवा के ब्रज अर्थ

झाँमा

सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, सकर्मक

  • खुरदरे पत्थर अथवा जली हुई ईंट का वह टुकड़ा जो पाँव आदि पर जमी हुई मैल को रगड़कर छुड़ाने के काम आता है
  • झाँवे से रगड़कर हाथ-पैर धोना

झाँवा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह ईंट जो जलकर काली हो गई हो;

    उदाहरण
    . उदा झाँवा से कुछ लोग खरकटल बरतन के माँजेला।

Noun, Masculine

  • burnt- black brick, clinker.

झाँवा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अधिक आँच के कारण जली हुई काली-सी ईंट; इस प्रकार की ईंट का टुकड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा