jhaa.uu meaning in braj
झाऊ के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक झाड़ जिसकी पत्तियाँ औषध के काम आती हैं
झाऊ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a tamarisk tree—Tamarix Indica
झाऊ के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का छोटा झाड़ जो दक्षिणी एशिया में नदियों के किनारे रेतीले मैदानों में अधिकता से होता है , पिचुल , अफल , बहुग्रंथि
विशेष
. यह झाड़ बहुत जल्दी और खूब फैलता है । इसकी पत्तियाँ सरो की पत्तियों से मिलती जुलती होती है और गरमी के अंत में इसमें बहुत अधिकता से छोटे छोटे हलके गुलाबी फूल लगते हैं । बहुत कड़ी सरदी में यह झाड़ नहीं रह सकता । कुछ देशों में इससे एक प्रकार का रंग निकाला जाता है और इसकी पत्तियों आदि का व्यवहार औषधों में किया जाता है । इसमें से एक प्रकार का क्षार भी निकलता है । इसकी टहनियों से ठोकरियाँ और रस्सियाँ आदि बनती हैं और सूखी लकड़ी जलाने के काम में आती है । कहीं कहीं रेगिस्तानों में यह जाड़ बहुत बढ़कर पेड़ का रूप भी धारण कर लेता है ।उदाहरण
. झाऊ की लकड़ी जलाने के काम आती है ।
झाऊ के अवधी अर्थ
संज्ञा
-
एक जङ्गली पेड़ जो नदियों के किनारे बालू में होता है
उदाहरण
. कहा० “जहाँ बाभन तहाँ . नाऊ, जहाँ गंगा तहाँ झाऊ"
झाऊ के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटा झाड़ जो प्रायः नदियों की तराई में उगता है
झाऊ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा