jhajhaknaa meaning in hindi
झझकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
किसी प्रकार के भय की आशंका से अकस्मात् किसी काम से रुक जाना, अचानाक डरकर ठिठकना, बिदकना, चमकना, भड़कना
उदाहरण
. वहाँ साँचे चलैं तजि आपुनपौ झिझके कपटी गो निसाँक नहीं। . छाले परिबे के डरन सकै न हाथ छुवाइ। झझकति हियहिं गुलाब के झँवा झँवावति पाइ। . कबहुँ चुंबन देत आकर्षि जिय लेत करति बिन चेत सब हेत अपने। मिलति भुज कंठ वै रहति अंग लटकि कै जात दुख दुर ह्वँ झझकि सपने। - झुँझलाना, खिजलाना
- कोई काम करने से पहले आशंका, अनौचित्य, असमर्थता आदि की वजह से कुछ देर रुकना
-
चौंक पड़ना
उदाहरण
. जसुमति मन मन यहै विचारति। झझकि उठयौ सोवत हरि अवहीं कछु पढ़ि पढ़ि तन दोष निवारति। - संकोच करना
-
संकुचित होना, झिझकना
उदाहरण
. अति प्रतिपाल कियौ तुम हमरौ सुनत नंद जिय झझकि रहे। - भय, लज्जा आदि के कारण कुछ कहने या करने से इनकार करना
-
झाँझ बाजे का बजना, झाँझ की ध्वनि होना
उदाहरण
. झंझ झझक्कत उठत तरंग रंग, आरि उच्चारहिं दंद दंद मिरदंग। - पीछे हटना या आनाकानी करना
- हिचकना; ठिठकना
- झझक में आकर बिदक कर खड़े होना
- झक या सनक में झुँझलाना
- भड़क जाना
- डरना, चौंकना, शर्म करना, हैरान होना, भय, लज्जा, संकोच आदि के कारण कुछ कहने या करने से आनाकानी करना, पीछे हटना या रुकना
- भय, लज्जा, संकोच आदि के कारण कुछ कहने या करने से आनाकानी करना, पीछे हटना या रुकना
झझकना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb, Imitative
- to hesitate
- to feel shy
झझकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा