झकझोर

झकझोर के अर्थ :

झकझोर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • झोंकेदार

    उदाहरण
    . झूलत प्रिय नवल किसोर, झोटा झकझोर जोरे ।

झकझोर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • झोंका, झटका, वायु का प्रवाह

    उदाहरण
    . तन जस पियर वात भा मोरा। तेहि पर बिरह देइ झकझोरा।

  • झकझोरने की क्रिया या भाव, खींचातानी, लिपट-झपट

विशेषण

  • झोंकेदार, तेज़, जिसमें खूब झोंका हो

    उदाहरण
    . काम क्रोध समेत तृष्णा पवन अति झकझोर। नाहिं चितवन देति तिय सुत नाम नौका ओर।

झकझोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूलने या बार-बार हिलने डुलने की क्रिया, झटका |

Noun, Feminine

  • shaking, jolting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा