झलमल

झलमल के अर्थ :

झलमल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमक

झलमल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • glitter, gleam, bright tremulous light, twinkle

झलमल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँधेरे के बीच थोड़ा थोड़ा उजाला, हलका प्रकाश
  • अँधेरा (कहरों की परि॰)
  • चमक दमक

क्रिया-विशेषण

  • 'झलमल'

झलमल के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • भूमि पर घसिटता हुआ (कपड़ा)

झलमल के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • चमकना, धूप या बत्ती आदि का उजाले में किसी वस्तु की सुन्दरता का प्रकट होना

झलमल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • चमक

    उदाहरण
    . वि०

  • झलमलाता हुआ

    उदाहरण
    . जहि ललित बागनि द्रुम लतनि मिलि रहे झलमल झूमि है।

झलमल के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा, विशेषण

  • झीना; महीन सूत से बुना (कपड़ा); जिससे आर-पार देखा जा सके, छिहर और महीन तरनी-भरनी का बुना कपड़ा
  • चमक, दमक

संज्ञा, विशेषण

  • हलकी चमक; हलका प्रकाश के घटने-बढ़ने का भाव; थोड़ा उजाला
  • हल्की चमक का टिमटिमाता हुआ, ठहर-ठहर कर चमक उठने वाला

झलमल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • चकमक

Adjective

  • glowing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा