झलरा

झलरा के अर्थ :

झलरा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान जिसे 'झालर' भी कहते हैं
  • एक प्रकार का रुपहला हार, हुमेल

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'झालर १'

झलरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान, बच्चों को रोने की बिमारी

झलरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मूली एवं सरसों के पत्तों को एक साथ कूटकर लहसुन आदि डालकर बनाई हुई चटनी

झलरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिशुओं के मुण्डन के पूर्व के बढ़ते बाल, झलरी

झलरा के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • बाजरे की एक प्रजाति; दे. 'झालर'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा