झंप

झंप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झंप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उछाल , फलाँग , कुदान
  • हाथियों और घोड़ों आदि के गले का एक आभूषण , गलझंप

झंप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झंप से संबंधित मुहावरे

झंप के अंगिका अर्थ

झम्प

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उछाल, फलांग, कुदान

झंप के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक, सकर्मक

  • छलाँग , कुदान
  • उछलना-कूदना ; झपटना ; छिपना ; लज्जित होना; तेज चलना

    उदाहरण
    . जबहिं झंपत तबहिं कंपति, बिहॅसि लगति उरोल ।

  • ढंकना

    उदाहरण
    . जा दिन मर बैताल रुधिरधारा सब झंपहि ।

  • छिपाना

    उदाहरण
    . भूषन भनत झूल झंपति झपान ।

झंप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उछाल, कूद, छलांग; (झाप) डोली अथवा खड़खड़िया आदि का ओहार; झेंपना

झंप के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • उछलिके पानिमे खसब

Noun, Obsolete

  • dive, plunge.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा