jha.nDulaa meaning in hindi

झँडुला

  • स्रोत - हिंदी

झँडुला के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके सिर पर गर्भ के बाल हों , जिसका मुंडन संस्कार न हुआ हो , गर्भ के बालोंवाला (बालक)
  • मुँडन संस्कार के पहले का , गर्भ का (बाल)

    विशेष
    . इस अर्थ में यह शब्द प्रायः बहुवचन रूप में बोला जाता है । जैसे, झँडूले केश, झँडूले बार । उ॰— उर बघनहाँ, कंठ कठुला, झँडूले बार, बेनी लटकन मासि बुंदा मुनि मनहर । सूर १० ।१५१ ।

    उदाहरण
    . डर बघनहाँ कंठ कठुला झँडूले केस मेढ़ी लटकन मसिबिंदु मुनि मनहर ।

  • घनी पत्तियौंवाला , सघन

झँडुला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा