झँडूला

झँडूला के अर्थ :

झँडूला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह बालक जिसके सिर पर गर्भ के बाल हों, वह लड़का जिसके गर्भ के बाल अभी तक मुँड़े न हों
  • मुँडन संस्कार से पहले का बाल, ग्रभ का बाल जो अभी तक मूँडा न गया हो
  • घनी पत्तियोंवाला वृक्ष, सघन वृक्ष

झँडूला के बुंदेली अर्थ

  • जिसके सिर पर गर्भ के बाल हों, जिसका मुंडन हुआ हो, मुंडन संस्कार के पहले का!

झँडूला के ब्रज अर्थ

झडूला

विशेषण

  • सघन

    उदाहरण
    . झीनी सोहै झंगुली औ झालर झडू ली लस ।

  • घने बालों वाला; गर्भ के बालों वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा