jhanjhanaanaa meaning in english

झनझनाना

झनझनाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

झनझनाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb, Imitative

  • to be benumbed or cramped
  • to be infused with a sharp benumbing sensation
  • to clang, to tinkle, to jingle

झनझनाना के हिंदी अर्थ

झंझनाना

अकर्मक क्रिया

  • झंकार होना, †
  • कोई बात इस ढंग से कहना जिसमें खीझ और झल्लाहट भरी हो, झल्लाना
  • झन झन शब्द होना
  • (लाक्ष॰) भय, सिहरन या हृर्ष से रोमांचित होना, किसी अनुभूति से पुलकित होना, जैसे, न रोएँ झनझनाना
  • झनझन शब्द उत्पन्न होना

    उदाहरण
    . उसके गहने झनझना रहे हैं ।

  • झन झन शब्द उत्पन्न होना
  • धातु की किसी वस्तु पर इस प्रकार आघात करना कि वह झन झन शब्द करने लगे
  • घंटी बजना
  • झुँझलाना; नाराज़ होना
  • झन-झन की ध्वनि होना; झंकार होना
  • टकराव होना; खनखनाना
  • दो वस्तुओं के टकराने से शब्द होना
  • प्रतिध्वनि होना
  • झंकारना
  • झनझन शब्द उत्पन्न होना, दो वस्तुओं के टकराने से शब्द होना, घंटी बजना, प्रतिध्वनि होना, टकराव होना, खनखनाना, झंकारना, बजना खड़कना, ठनठनाना

सकर्मक क्रिया

  • झनझन शब्द उत्पन्न करना

झनझनाना के अंगिका अर्थ

झंझनाना

क्रिया

  • झंकारना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा