झरप

झरप के अर्थ :

  • अथवा - झरीप, झरपि-, झरफ, झरफिल्झर्प

झरप के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • लपट , ज्वाला

    उदाहरण
    . होरी की सी झरप झरोखा झाँकी आइ के । . होरी की सी झरप झरोखा झाँकी आइ के ।


स्त्रीलिंग

  • झोंका

    उदाहरण
    . कछ रस रिस ते झरपि के, तोरि लई मनिमाल ।

  • वेग; चिक , पर्दा

    उदाहरण
    . दिसा चारहूँ द्वारिया चूब खोल, हरी लाल पीरी डरी झर्प डोल ।


सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • झड़पना; गडगडाना

    उदाहरण
    . झरहरात झरपत झर लावत ।

झरप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झोंका, झकोंर

    उदाहरण
    . बंधु कीए मधुप मदंध कीए पुरजन सुमोह्यो मन गंधी की सुगंध झरपन सौ—देव (शब्द॰) । २

  • वेग, तेजी

    उदाहरण
    . घेरि घेरि घहर घन आए घोर तापैं महा मारुत झकोरत झरप सों ।

  • किसी चीज को गिरने से बचाने के लिये लगाया हुआ सहारा, चाँड़, टेक
  • चिक, चिल- मन, चिलवन, परदा

    उदाहरण
    . तासन की गिलमैं गलीचा मखतूलन के झरपैं झुमाऊ रहीं झूमि रंग द्वारी में । . झाकैं झुकी युवती ते झरोखन झुंडनि ते झरपैं कर टारी ।

  • दे॰ 'झड़प'

झरप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झंझट, झकोरा, झोंका

झरप के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झड़प. 1. क्रोध पूर्ण कहासुनी. 2. दो पक्षियों, दो आदमियों अदि की अल्पकालीन भिड़न्त

झरप के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी की रिसन या रिसाव।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा