jharii meaning in malvi
झरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पानी का चौकोर खुदा हुआ तथा बँधा हुआ झरा, नदी में खोदकर बनाई हुई पानी की झरी।
झरी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पानी का झरना, स्रोत, चश्मा
- वह धन जो किसी हाट, बाजार या सट्टी आदि में जाकर सौदा बेचनेवाले छोटे छोटे दुकानदारों विशेषतः खोनचेवालों और कुँजड़ों आदि से प्रतिदिन किराए के रूप में वहाँ के जमींदार या ठीकेदार आदि को मिलता है
-
दे॰ 'झड़ी'
उदाहरण
. कुंकुम आगर अरगजा छिरकहिं भरहिं गुलाल अबीर । नभ प्रसून झरि पुरी कोलाहल भइ मनभावति भीर ।
झरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- स्त्रोंत, दरार वह जो किसी स्थानमें हाट लगाने के लिए दिये जाता है, झरी-बुनी, बरसात का मौसम
झरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झड़ी. 1. हल्की किन्तु लगातार वर्षा. 2. झड़ी के रूप में चलने वाली बातें, अविराम वाग्धारा. 3. गले के भीतर का खटका
- वर्षा का ताँता, लगातार वर्षा होना
झरी के ब्रज अर्थ
- झड़ी
- लपट , ज्वाला
- आग
झरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा