झटक

झटक के अर्थ :

झटक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सनक, यकायक पैदा होने वाला विचार या कार्य

Noun, Feminine

  • whim, to have something at once in the brain.

झटक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वायु का झोंका, आँधी

    उदाहरण
    . झटक झाटल छोड़ल ठाम, कएल महातरु तर बिसराम।

झटक के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जल्दी से चलो, तेजी से दौड़ों

झटक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परे करना, तिरस्कृत करने की क्रिया या भाव

झटक के ब्रज अर्थ

झटकार

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • झटका देना

    उदाहरण
    . गहि गहि हय झटकै दिसि दिसि फटकै ।

झटक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झञ्झा, बसातक झोंकबाला वर्षा

Noun

  • gale, flurry.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा