झींगुर

झींगुर के अर्थ :

झींगुर के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • एक छोटा बरसाती कीड़ा जो बहुत तेज़ झींझीं शब्द करता है

    उदाहरण
    . सन्नाटे में रह-रहकर झींगुर की आवाज़ सुनाई दे रही थी ।

झींगुर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • (an insect) cricket

झींगुर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छोटा कीड़ा जो अंधेरे में रहता है, बरसात में झनझन शब्द करता है

झींगुर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • छोटा कीड़ा जो कपड़ों में छेद कर देता है

झींगुर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जो अपने पैरों को रगड़ कर बहुत तेज आवाज करता है, यह कपड़ों को चाटकर उनमें छेद कर देता है

झींगुर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पतली टाँग वाला एक विशेष कीड़ा-मकोड़ा

झींगुर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक तेज आवाज़ करनेवाला बरसाती कीड़ा, झिल्ली

झींगुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जिसकी आवाज तेज होती है, झिल्ली-एक जन्तु जो काफी कर्ण कटु आवाज में लगातार बोलता है,

झींगुर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक कीड़ा , झींगुर

झींगुर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • झिल्ली
  • सनकिरबा, तेलचट्टा

Noun

  • cricket.
  • cockroach.

झींगुर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा बरसाती कीड़ा जो बहुत तेज आवाज में झी-झी की आवाज़ करता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा