jhilmil meaning in english
झिलमिल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine, Imitative
- twinkle/twinkling
- shimmer/shimmering
- flicker/flickering
झिलमिल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काँपती हुई रोशनी, हिलता हुआ प्रकाश, झलमलाता हुआ उजाला
- झिलमिलाने की क्रिया, अवस्था या भाव; झिलमिलाहट
-
ज्योति की अस्थिरता, रह रहकर प्रकाश के घटने बढ़ने की क्रिया
उदाहरण
. हेरि हेरि बिल में न लीन्हों हिलमिल में रही हौं हाथ मिल में प्रभा की झिलमिल में । . घुँघट कै घूमि कै सु झूमके जवाहिर के झिलमिल झालर की भूमि झिल झुकत जात । - रह-रह कर घटता-बढ़ता हुआ प्रकाश
-
बढिया मलमल या तरजेब की तरह का एक प्रकार का बारीक और मुलायम कपड़ा
उदाहरण
. राम आरती होन लगी है, जगमग जगमग जोति जगी है । कंचन भवन रतन सिंहासन । दासम डासे झिलमिल डासन । तापर राजत जगत प्रकाशन । देखत छोबि मति प्रेम पगी है । . चँदनोता जो खरदुख भारी । बाँस- पूर झिलमिल की सारी । -
युद्ध में पहननै का लोहे का कवच
उदाहरण
. करन पास लीन्हैत कै छंड़ू । विप्र रूप धरि झिलामिल इंदू ।
विशेषण
-
रह रहकर चमकता हुआ, झलमलाता हुआ
उदाहरण
. नदी किनारे मैं खड़ी पानी झिखमिल होय । मै मैली प्रेय ऊजरे मिलना किस विधि होय ।
झिलमिल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझिलमिल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रकाश की चंचलता, एक प्रकार का सुन्दर महीन स्त्री
विशेषण
- रह रहकर चमकनेवाला
झिलमिल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
हिलती रह-रहकर चमकती हुई रोशनी,
उदाहरण
. उदा.झिलमिल-झिलमिल आरती महादेव जी की उतारती- जिसमें झिलमिलाती हुई रोशनी हो (लो.गी.)।
झिलमिल के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रह-रहकर चमकती हुई रोशनी ; झिलमिलाने का भाव ; वस्त्र विशेष
विशेषण
- झिलमिलाता हुआ
झिलमिल के मगही अर्थ
विशेषण
- झलझल, झीना, जो गाढ़ा या गफ न हो
झिलमिल के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अल्प चञ्चल प्रकाशबाला
Adjective
- twinkling, shining
झिलमिल के मालवी अर्थ
- चमकदार, कला बत्तू की झिलमिलाती वस्तु, पुराने घरों के जाले।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा