झिंगुर

झिंगुर के अर्थ :

झिंगुर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कीड़ा जो चीड़ आदि वृक्षों पर ग्रीष्म ऋतु में करता है; इसकी आवाज बहुत तेज होती है; खेत आदि में तरकारी फल आदि पर लगने वाला जहरीला कीड़ा

झिंगुर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोमांच, शरीर में पैदा होने वाली सिहरन
  • शरीर के बाल खड़े होना

Noun, Masculine

  • thrill, standing of hairs on end, titillation.

    उदाहरण
    . गात झिंगरनु

झिंगुर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • 'झी-झी' की तेज आवाज में बोलने वाला एक कीड़ा, झिल्ली, घुरधुरा

झिंगुर के मैथिली अर्थ

  • दे. झीङुर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा