jholii meaning in hindi
झोली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
इस प्रकार मोड़कर हाथ में लिया या लटकाया हुआ कपड़ा कि उसके नीचे का भाग एक गोल बरतन के आकार का हो जाय और उसमें कोई वस्तु रखी जा सकै , कपड़े को मोड़कर बनाई हुई थैली , धोकरी , जैसे, गुलला की झोली, साधुओं की झोली
विशेष
. यह किसी चौखूँटे कपड़े के चारों कोनों को लेकर इकट्ठा बाँधने से बन जाती है । कभी कभी इसके नीचे के खुले हुए चारों कोनों को कुछ दूर तक सी भी देते हैं । - घास बाँधने का जाल
- मोट , चरसा पुर
- वह कपड़ा जिससे खलिहान में अनाज में मिला हुआ भूसा उड़ाकर अलग किया जाता है
-
बौंरा , कुशती का एक पेंच
विशेष
. यह पेंच उस समय किया जाता है । जब विपक्षी किसी प्रकार अपनी पीठ पर आ जाता है । इसमें एक हाथ उलटकर उसकी कमर पर देते हैं और दूसरे से उसकी टाँगों की संधि पकड़ कर उठाते हैं । - सफरी बिस्तर जो चारों कोनों पर लगी हुई रस्सियों के द्वारा खंभे पेड़ आदि में बाँधकर फैलाया जाता है
- रस्सियों का एक प्रकार का फंदा जिसके द्वारा भारी चीजों को उठाते हैं
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
राख , भस्म
विशेष
. यह मुहावरा घर जलने की घटना से लिया गया है अर्थात् जब घर जलकर राख हो गया तब पानी लेकर बुझाने के लिये पहुँचे ।
झोली के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझोली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझोली के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझोली से संबंधित मुहावरे
झोली के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small bag
- any cloth stretched out to collect something
- begging bag
झोली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कपड़े के चारों कोनों को बाँध कर बनाया गया थैला, जो भीख माँगने या हजारी माला जपने के काम आता है, देवताओं से आशीष माँगने के लिए फैलाया हुआ आँचल
झोली के मगही अर्थ
संज्ञा
- कपड़ा, चमड़ा, टाट आदि की सामान रखने की थैली; घास-भूसा रखने का जालनुमा थैला; कुश्ती का अभाव का एक पेंच; साधु-संन्यासी, भिखारी आदि की थैली; आँचल फैलाकर उसके छोरों को उठाने से बना स्थान
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा