झोंझ

झोंझ के अर्थ :

झोंझ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोंसला

झोंझ के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षियों का घोंसला, नीड़, खोता
  • कुछ विशिष्ट प्रकार के पक्षियों के गले में लटकने वाली मांस की थैली
  • खुजली, सुरसुराहट, चुल
  • उदर
  • कोलाहल

झोंझ से संबंधित मुहावरे

झोंझ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोंसला, खोता
  • गुच्छा
  • पक्षियों के गले की लटकती हुई मांस की थैली

झोंझ के अवधी अर्थ

झोंझि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोंसला

झोंझ के मगही अर्थ

झोंझी, झूंझ

देशज ; संज्ञा

  • बाँस, पेड़ आदि में पत्तों-टहनियों से घिरा तंग स्थान
  • घने पत्तों के बीच छिपी थोड़ी जगह
  • पक्षियों का घोंसला, खोता
  • कुछ पक्षियों के गले में लटकती थैली या मांस का पिंड, देखिए : 'झोझ', 'झोकर'

झोंझ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डारि-पातसँ झपाएल अदृश्यप्राय स्थान

Noun

  • cluster of twigs, foliage, spinthey, leafage.

झोंझ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा