jhukaanaa meaning in english
झुकाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to bend
- to cause to stoop, to force to yield
- to cause to lean (towards)
- to tilt
झुकाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी खड़ी चीज़ के ऊपरी भाग को टेढ़ा करके नीचे की ओर लाना, निहुराना, नवाना, जैसे— पेड़ की डाल झुकना
- किसी पदार्थ के एक या दोनों सिरों की किसी ओर प्रवृत्त करना, जैसे— वेत झुकाना, छड़ झुकाना
- अपना कोई अंग किसी ओर कुछ नीचे करना या ले जाना
- किसी खड़े या सीधे पदार्थ को किसी ओर प्रवृत्त करना
- आँख, नेत्र या दृष्टि को नीचे की ओर करना
- प्रवृत्त करना, रूज़ू करना
- किसी को किसी प्रकार दबाते हुए अथवा उसका अभिमान, विरोध, हठ आदि दूर करते हुए उसे नम्र या विनीत बनाना
- नम्र करना, विनीत बनाना
- अपने अनुकूल करना, अपने पक्ष में करना
-
हार मनवाना
उदाहरण
. वह बार-बार मुझे झुकाता रहा।
झुकाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएझुकाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- निहुरना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा