jhulaanaa meaning in hindi
झुलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
हिंड़ोले या झूले मैं बैठाकर हिलाना, किसी को झूलने में प्रवृत्त करना
उदाहरण
. रहो रहो नाहीं नाहं अब ना झुलाओ लाल बाबा की सौं मेरो ये जुगल जंघ थहरात । - अधर में लटकाकर या टाँगकर इधर उधर हिलाना, बार बार झोंका देकर हिलाना
- कोई चीज देने या कोई काम करने कै लिये बहुत अधिक समय तक आसरे में रखना, अनिश्चित या अनिर्णीत अवस्था में रखना, कुछ निष्पत्ति या निपटेरा न करना, जैसे,— इस कारीगर को कोई चीज मत दो, यह महीनों झुलाता है
झुलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा