jhulasnaa meaning in hindi
झुलसना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
किसी पदार्थ के ऊपरी भाग या तल का इस प्रकार अंशतः जल पाना कि उसका रंग काला पड़ जाए, किसी पदार्थ के ऊपरी भाग का अधजला होना, झौंसना
उदाहरण
. यह लड़का अँगीठी पर गीर पड़ा था इसी से इसका सारा हाथ झुलस गया। -
बहुत अधिक गर्मी पड़ने के कारण किसी चीज़ के ऊपरी भाग का सूखकर कुछ काला पड़ जाना
उदाहरण
. गर्मी के दिनों में कोमर पौधों की पत्तियाँ झुलस जाती हैं।
सकर्मक क्रिया
-
किसी पदार्थ के ऊपरी भाग या तल को इस प्रकार अंशतः जलाना कि उसका रंग काला पड़ जाए और तल ख़राब हो जाय, झौंसना
उदाहरण
. उन्होंने जानबूझ कर अपना हाथ झुलसा लिया। -
अधिक गर्मी से किसी पदार्थ के ऊपरी भाग को सुखाकर अधजला कर देना
उदाहरण
. आज दोपहर की धूप ने सारा शरीर झुलसा दिया।
झुलसना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा