• स्रोत - हिंदी

झुलनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहनने का एक छोटा आभूषण जो झूलता है। 'झूलब' से

झुलनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोने आदि के तार में गुथा हुआ छोटे छोटे मोतियों का गुच्छा जिसे स्त्रियाँ शोभा के लिये नाक की नथ में लटका लेती हैं अथवा बिना नथ के एक आभूषण की तरह पहनती हैं
  • नाक में पहनने की नथ में लटकता रहने वाला स्वर्ण या मोतियों का छोटा गुच्छा
  • दे॰ 'झूमर'
  • झूमर (गहना)
  • मोतियों का वह गुच्छा जो स्त्रियाँ नथ में लगाती हैं

    उदाहरण
    . दुल्हन की नथनी में लगी लाल झुलनी सुंदर लग रही है ।

  • झूमर (गहना)
  • नाक में पहनने की नथ में लटकता रहने वाला मोतियों का छोटा गुच्छा

झुलनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहनने का एक छोटा आभूषण

झुलनी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झूला, झूलकर चलने वाली जिसका सिर प्रायः डोलता रहता हो, नाक की नथुनी

झुलनी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कान का एक गहना, मनुष्य की देह

झुलनी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक का एक आभूषण;

    उदाहरण
    . मोरी झुलनी हेरा गइल कचरे में।

Noun, Feminine

  • a nose ornament.

झुलनी के मगही अर्थ

  • (झुलना) नाक में पहनने का एक आभूषण, बुलाकी, बुलकन; छोटा पालना

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा