झुमका

झुमका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

झुमका के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का आभूषण विशेष

झुमका के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • pendant (of an ear-ring etc.)

झुमका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहनने का एक प्रकार का झूलने वाला गहना जो छोटी गोल कटोरी के आकार का होता है

    विशेष
    . इस कटोरी का मुँह नीचे की ओर होता है और इसकी पेंदी में एक कुंदा लगा रहता है जिसके सहारे यह कान में नीचे की ओर लटकती रहती है। इसके किनारे पर सोने के तार में गुँथे हुए मोतियों आदि की झालर लगी होती है। यह सोने, चाँदी या पत्थर आदि का और सादा कथा जड़ाऊ भी होता है। यह अकेला भी कान में पहना जाता है और कर्ण-फूल के नीचे लटकाकर भी।

    उदाहरण
    . सिर पर हैं चँदवा शीशा फूल, कानों में झुमके रहे झूल।

  • एक प्रकार का पौधा जिसमें झुमके के आकार के फूल लगते हैं
  • झुमका पौधे का फूल
  • झुमके के आकार का गुच्छा

झुमका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का कान में पहनने का गहना, एकपौधा

झुमका के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहनने वाला आभूषण

झुमका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान में पहना जाने वाला एक जेवर
  • गुच्छे

Noun, Masculine

  • bunch,cluster, tuft; a bell shaped pendant for ears.

झुमका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का गहना

झुमका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का एक आभूषण जो कर्ण-फूल की तरह से लटकता है

झुमका के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान का एक आभूषण, झुम्मक, झूमक

झुमका के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • झुमका, चाबी का गुच्छा, कान में पहनने का गहना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा