झुरमुट

झुरमुट के अर्थ :

झुरमुट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहुत लोगों का समूह, गिरोह
  • कई झाड़ों या पत्तों आदि का ऐसा समूह जिससे कोई स्थान ढक जाय , एक ही में मिले हुए या पास पास कई झाड़ या क्षुप

    उदाहरण
    . आनँदघन बिलोदझर झुरमुट लखें बनै न परत भाख्यौ ।

  • बच्चों का एक खेल जिसमें वे घेरा बनाकर नाचते हैं
  • बहुत से लोगों का समूह , गिरोह

    उदाहरण
    . खन इक मँह झुरमुट होइ बीता । दर मँह चढ़े रहैं सो जीता ।

  • चादर या ओढ़ने आदि से शरीर को चारों ओर से छिपाने या ढक लेने की क्रिया

झुरमुट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

झुरमुट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

झुरमुट से संबंधित मुहावरे

  • झुरमुट मारना

    चादर या ओढ़ने आदि से सारा शरीर इस प्रकार ढक लेना कि जिसमें जल्दी कोई पहचान न सके

झुरमुट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घनी झाड़ियों का समूह ; जन-समुदाय

झुरमुट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक साथ उगे छोटे पोधों की घनी झाड़ी, दे. 'झोंटी'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा