jhuumak meaning in hindi
झूमक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का गीत जिसे होली के दिनों में देहात की स्त्रिमाँ झूम झूमकर एक घेरे में नाचती हुई गाती हैं, झूमर, झूमकरा
उदाहरण
. लिए छरी बेत सौंधे विभाग । चाचरि झूमक कहै सरस राग । - इस गीत के साथ होनेवाला नृत्य
-
एक प्रकार का पूरबी गीत जो विशेषतः विवाह आदि मंगल अवसरों पर गाया जाता है, झूमर
उदाहरण
. कहूँ मनोरा झूमक होई । फर औ फूल लिये सबकोई । - गुच्छा, स्तबक
- चाँदी सोने आदि के छोटे छोटे झुमको या मोतियों आदि के गुच्छों की वह कतार जो साड़ी या ओढ़नी आदि के उस भाग में लगी रहती है जो माथे के ठीक ऊपर पड़ता हैं, इसका व्यवहार पूरब में अधिक होता है
- दे॰ 'झुमका'
झूमक के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- होली में गाया जाने वाला एक गीत, गुच्छा
झूमक के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- झूमर, गुच्छा, साड़ी दुपट्टे माथे पर रहने वाले भाग पर टंका, (मोतियों का)
झूमक के ब्रज अर्थ
झूमका, झूमिका
पुल्लिंग
- एक नृत्य , झूमर ; गान विशेष ; साड़ी के शिरोभाग पर टके हुए घुघरू ; कान में पहनने का एक आभषण
झूमक के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'झुमका'
झूमक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घण्टी-सन लटकन लागल कानक एक गहना
Noun
- an earring with bell shaped pendant.
झूमक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा