jigin meaning in hindi

जिगिन

  • स्रोत - संस्कृत

जिगिन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक ऊँचा जंगली पेड़

    विशेष
    . इसके पत्ते महूए या तुन के पत्तों के समान होता हैं और टहनी में जोड़ के रूप इधर इधर लगते हैं । यह पहाड़ों और तराई के जंगलों में होता है । इसके फूल सफेद और फल बेर के बराबर होते हैं । वैद्यक में इसका स्वाद चरपरा और कसैला लिखा है । इसकी प्रकृति गरम बतलाई गई है और वात, व्रण, अतीसार, और हृदय के रोगो में इसका प्रयोग लाभकारी कहा गया है । इसकी दतवन अच्छी होती है और मुख की दुर्गँध को दूर करती है ।

जिगिन के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा