jihvaamuuliiy meaning in hindi
जिह्वामूलीय के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
(व्याकरण में उच्चारण की दृष्टि से वर्ण) जिसका उच्चारण जीभ के मूल या बिलकुल पिछले भाग से होता है, जो जिह्वा के मूल से संबंध रखता या उसमें होता हो
विशेष
. जैसे- यदि क या ख से पहले विसर्ग हो तो क या ख का उच्चारण (जैसे-दुःख में के ' ख ' का उच्चारण) जिह्वामूलीय हो जाता है।उदाहरण
. क,ख आदि जिह्वामूलीय वर्ण हैं।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह वर्ण जिसका उच्चारण जिह्वामूल से हो
विशेष
. शिक्षा के अनुसार ऐसे वर्ण अयोगवाह होते हैं और वे संज्ञा में दो हैं, क और ख। क और ख के पहले विसर्ग आने से जिह्वामूलीय हो जातै हैं। कोई कोई वैयाकरण कवर्ग मात्र को जिह्वामूलीय मानते हैं।
जिह्वामूलीय के अंगिका अर्थ
जिह्वा मूलीय
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह वर्ण जिसका उच्चारण जिह्वा के मूल से होता है। यथा क, ख, ग, घ,ड का उच्चारण क ख इसे जिहा मूलीय कहते है
जिह्वामूलीय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा